बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर वासियों से की अपील
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर वासियों से की अपील Social Media
मध्य प्रदेश

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर वासियों से की अपील

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, इंदौर से और आसपास के क्षेत्र से जो कोरोना वायरस के आंकड़े हमारे सामने आ रहे हैं वे अत्यंत चिंताजनक हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ये समय है संयम का, समय है अधिक सावधानी बरतने का, आप सभी से मेरा निवेदन और अपील है कि इस लॉक डाउन के समय में प्रशासन के द्वारा लगाई गई सभी पाबंदियों का पूर्ण रूप से हम लोग पालन करें आप लोगों ने पूर्व में भी जब भी कोई अवसर आया है संकट का चुनौती का सदैव एक जागरूक और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि अपने शहर के लिए अपने प्रदेश के लिए और अपने देश के लिए मेरे इंदौर के नागरिक एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और स्थिति को गंभीरता से लेकर अपने घरों में ही रह कर सभी नियमों का पालन कर कोरोना पर हम लोग मिलकर विजय पायंगे। मेरा आपसे अनुरोध है कि सभी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल स्टाफ पुलिसकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं। मैं उनका कृतज्ञ हूं कि वो इन विषम परिस्थितियों में भी जन सेवा के लिए समर्पित हैं। जनता के लिए हर पल उपलब्ध हैं। बता दें मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर शहर में ही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT