भाजपा विधायक ठाकुर दास की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
भाजपा विधायक ठाकुर दास की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव  Social Media
मध्य प्रदेश

CM के बाद अब भाजपा विधायक ठाकुर दास की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव

Priyanka Yadav

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी का संक्रमण कम नहीं बल्कि इसकी रफ्तार अब तेजी से बढ़ने लगी है, बता दें कि एक के बाद एक लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं और अब तक कई नेता भी इस वायरस भी चपेट में आ गए हैं।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव हैं उनके अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद ही भाजपा के एक और विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि भाजपा विधायक ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे सभी जांच करवा लें।

भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद जिले के पिपरिया से भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारंटीन हो गए हैं बता दें कि उन्हें जल्द ही भोपाल के चिरायु अस्पताल ले जाएगा जाएगा। बताया जा रहा हैं विधायक पिछले दिनों भाजपा की बैठकों में शामिल हुए थे।

मध्यप्रदेश में नेताओं को कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। अब पिपरिया विधायक नागवंशी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत भाजपा और कांग्रेस विधायकों की संख्या 14 हो गई है। बता दे कि राजनीतिक जगत में राजनेताओं पर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन कई राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT