खटलापुरा में बड़ा हादसा
खटलापुरा में बड़ा हादसा  Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान पलटी नाव,11 की मौत

Author : Priyanka Sahu

हाइलाट्स :

  • भोपाल के छोटे तालाब, खटलापुरा घाट में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा।

  • खटलापुरा घाट में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हुई।

  • सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने का किया ऐलान।

  • छोटी नाव में भगवान गणेश की बड़ी मूर्ति सहित 18 लोग थे सवार।

  • खटलापुरा घाट पर हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।

राज एक्‍सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आज 13 सितंबर को सुबह साढ़े चार बजे बड़ा हादसा हुआ, घटना भोपाल के छोटे तालाब, खटलापुरा की है, ये युवक नाव में बैठकर नदी में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करने जा रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई, जिसमें सभी18 लोग डूब गए।

11 लोगों की मौके पर ही मौत :

खटलापुरा घाट पर नाव में बैठाकर गणेश प्रतिमा के विसर्जन करने जा रहे 18 लोगों में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुरक्षाबलों द्वारा 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया और अभी 2 लोग लापता हैं, फिलहाल तलाश जारी है। वहीं जिन 11 युवकों के शव निकाले गए, उनके नाम रोहित मौर्य (30), करण (16), हर्ष (20), सन्नी ठाकरे (22), राहुल वर्मा (30), विक्की (28), विशाल (22), अर्जुन शर्मा (18), राहुल मिश्रा (20), करण (26) और परवेज (15) हैं।

कैसे हुआ ये हादसा :

बताया जा रहा है कि, इस नाव में भगवान गणेश जी की बड़ी मूर्ति सहित 18 लोग सवार थे, और नाव काफी छोटी थी, हालांकि ये नाव कुछ दूरी तक पहुंच भी गई थी। विसर्जन करने के लिए जब प्रतिमा को पानी में उतार रहे थे, तभी नाव एक तरफ ज्‍यादा वजन होने के कारण झुक गई, नाव में सवार सभी श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए और ये हादसा हो गया। ये सभी लोग पिपलानी एरिया से खटलापुरा घाट पर प्रतिमा विसर्जन करने आए थे।

सरकार देगी 4-4 लाख रुपये का मुआवजा :

प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

CM कमलनाथ ने मजिस्ट्रेट जांच के दिये आदेश :

भोपाल के इस बड़े हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं, साथ ही CM कमलनाथ ने ट्विट कर युवकों की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया है। ''उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। जिसकी भी लापरवाही होगी उसे बख्शा नहीं जायेगा। सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी जायेगी।''

पूर्व CM शिवराज सिंह ने जताया दु:ख :

नाव चलाने वाले पर केस दर्ज :

इस बड़े नाव हादसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, नाव चलाने वाले (नाविक) आकाश बाथम एवं चंगु बाथम थे, इन दोनों के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में केस दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT