अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई
अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई Ganesh Dunge
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर: एसडीएम ने मोटरसाइकिल से की अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई

Author : Ganesh Dunge

राज एक्सप्रेस। राजघाट से रेत के अवैध खनन में सैंकड़ो ट्रेक्टर-ट्रालियां राजघाट रोड से शहर में घुस रहे हैं। कार, बाइक सहित अन्य वाहनों को चलने के लिए जगह नहीं बच रही है। जिसकी खबर राज एक्सप्रेस द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद एसडीएम काशीराम बडोले के द्वारा राजघाट पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 ट्रेक्टरों को अवैध रूप से रेत का खनन व परिवहन करते हुए जब्त किया। एसडीएम की इस कार्रवाई से पूरे घाट सहित रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हडकंप मच गया। अलसुबह की गई इस कार्रवाई की जानकारी जैसे ही खननकर्ताओं को लगी उनका जमावड़ा राजघाट पर लग गया। वही राजनेताओं की छत्रछाया में हो रहे रेत के अवैध खनन की कलई भी इस कार्रवाई में खुलती दिखायी दी।

जिले रेत का अवैध खनन

खननकर्ताओं में मचा हडकंप

एसडीएम काशीराम बडोले के द्वारा सबुह करीब 7 बजे ही अपनी मोटरसायकल से चुपचाप तरीके से राजघाट पर पँहुचे, इस दौरान उन्हेंने देखा की घाट पर करीब 10 से अधिक ट्रेक्टरों के द्वारा अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है, उनके द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार सहित पुलिस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधिकारियों के घाट पर पँहुचते ही रेत का अवैध करोबार करने वालों के भी कान खड़े हो गये तथा वे अपना ट्रेक्टर मौके से लेकर भागने लगे। परंतु नाकेबंदी मजबूत होने के चलते कोई भी भागने में सफल नही हो पाया। वहीं आनन-फानन में एक ट्रेक्टर चालक की रेत से भरी ट्रॉली भी पलट गई जिसे बाद में दूसरे ट्रेक्टर की सहायता से उठाया गया।

खननकर्ताओं में मचा हडकंप

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई-

मौके पर ही नेताओं के फोन एसडीएम को आने लगे परंतु उनके द्वारा सभी के फोन को दरकिनार करते हुए अपनी कार्रवाई को पूरी तरह से अंजाम दिया। राजघाट के पास ताप्ती नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। रेत के अवैध परिवहन में ट्रेक्टर-ट्रालियां चल रही है। एक दिन में सैंकड़ो ट्रेक्टर-ट्रालियों की आवाजाही हो रही है। तेज गति और आवाज करते हुए ट्रेक्टर-ट्रालियां चलने से लोग परेशान हो रहे हैं। दिन और रात लगातार ये सिलसिला जारी रहता है। ट्रेक्टर-ट्रालियों की आवाज से घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा एक दिन का नहीं है। कब तक इस समस्या को झेलेंगे। ओवरलोड ट्रालियों को घाट चढ़ाने के लिए ड्राइवर पूरा एक्सीलेटर दबाते हैं। इससे तेज आवाज होती है। कान के पर्दे फटने लगते हैं। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। घर में टीवी ऑन करों तो ट्रेक्टर की आवाज से कुछ भी सुनाई नहीं देता है। रात में नींद खुल जाती है। कई लोग सो नहीं पाते हैं।

घनघनाने लगे नेताओं के फोन-

प्रदेश में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, परंतु ताप्ती नदी से रेत का अवैध खनन सरकार बदलने के बाद भी बदस्तूर जारी है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि खनन माफियों के संबंध सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से बराबर हैं, जिससे उनका यह कारोबार फलफूल रहा है। एसडीएम काशीराम बडोले के द्वारा कार्रवाई प्रारंभ करते ही खननकर्ताओं ने अपने-अपने आकाओं को मोबाईल लगाना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद नेताओं के फोन भी अधिकारियों को आने लगे परंतु बुधवार को की गई इस कार्रवाई में किसी की भी सिफारीश काम नही आयी जिसके चलते एसडीएम ने मौके से 6 ट्रेक्टरों पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर उन्हे होमगार्ड के कार्यालय भेज दिया। वहीं प्रकरण की पूरी जानकारी आगामी कार्रवाई हेतु जिला कलेक्टर को सौप दी है।

राजघाट से रेत का अवैध खनन व परिवहन करते हुए 6 ट्रेक्टरों को जप्त किया है, आगामी कार्रवाई हेतु फाईल जिला कलेक्टर को भेजी जा रही है। आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, किसी भी सूरत में रेत का अवैध खनन नही होने दिया जायेगा।
काशीराम बडोले, एसडीएम बुरहानपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT