इंदौर में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना मृत्यु का आंकड़ा
इंदौर में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना मृत्यु का आंकड़ा Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना मृत्यु का आंकड़ा, मचा हड़कंप

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, लॉकडाउन 3.0 की स्थिति के बावजूद इंदौर में हालत कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। बता दें कि इंदौर में कोरोना से मरने वाली की संख्या तेजी से बढ़ गई है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में कोरोना से फिर दो की मौत। इंदौर में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त से मचा हड़कंप।

इंदौर में स्थिति विस्फोटक :

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है, बता दें कि इंदौर में इस कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी है, अब तक इंदौर में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 पर पहुंच गयी है।

कोरोना से संक्रमित 45 वर्षीय महिला और 64 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
सीएमएचओ ने बताया -

इंदौर में फिर 43 नए कोरोना मरीज मिले :

मध्यप्रदेश तमाम प्रयासों के बाद भी इंदौर रिस्क पर है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर में कोरोना संक्रमण के 43 नए मरीज मिले हैं वहीं इंदौर में मौत का आंकड़ा 79 हो गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं वहीं इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित की कुल 1654 संख्या हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT