शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन Pankaj Yadav
मध्य प्रदेश

छतरपुर: सातवें वेतनमान के लिए प्रदर्शन कर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। छतरपुर के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सातवां वेतनमान शीघ्र दिलाये जाने एवं जिले के शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले भर से आये सैंकड़ों अध्यापक मोटे के महावीर मंदिर में एकत्र हुए जहां एक बैठक करने के बाद सभी अध्यापक कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन की ओर से मौजूद नायब तहसीलदार मैडम को तीन ज्ञापन सौंपे।

ये उठाई मांगें

जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि अध्यापकों को शीघ्र सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने,शिक्षा विभाग में संविलियन से शेष रहे अध्यापकों का शीघ्र संविलियन करने, अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों का सरलीकरण करने की मांगें की गईं है। वहीं जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने की मांग की गई है।

अन्य जिलों में मुक्त हो गए बीएलओ

ज्ञापन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र दिनांक 25 मार्च 2013 एवं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश के पत्र दिनांक 24 सितम्बर 2019 के द्वारा शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने के लिए कहा गया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धार 27 में भी निर्वाचन कार्य, जनगणना कार्य एवं आपदा राहत कार्यों को छोड़कर किसी अन्य कार्य मे शिक्षकों को संलग्न करने की मनाही है।

उक्त आदेशों के अनुसार प्रदेश के कई अन्य जिलों में शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर दिया गया है। चूंकि स्कूलों में दक्षता उन्नयन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा है। और बीएलओ ड्यूटी होने से शिक्षण प्रभावित हो सकता है। इस लिए छतरपुर जिले में भी शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रीमती रजनी जैन, जिला संयोजक, जिला संगठनमंत्री, जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष सहित एक सैकड़ों से अधिक अध्यापक शामिल रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT