संजय वेदिया ने पदभार संभालते ही गुंडों पर कसा शिकंजा
संजय वेदिया ने पदभार संभालते ही गुंडों पर कसा शिकंजा Social Media
मध्य प्रदेश

Chhatarpur : सिटी कोतवाली टी.आई. संजय वेदिया ने पदभार संभालते ही गुंडों पर कसा शिकंजा

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • छतरपुर बस स्टेण्ड के बुकिंग ऑफिसों पर छापामार कार्यवाही

  • बस स्टेण्ड पर गुंडागर्दी करने वाले बुकिंग संचालकों और उनके गुर्गों पर कार्यवाही

छतरपुर, मध्यप्रदेश। बीतेरोज छतरपुर पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए छतरपुर के दो थानों के टीआईयों को बदल दिया था और आज अचानक छतरपुर पुलिस ने नगर पालिका के संयुक्त अभियान के तहत बस स्टैण्ड पर मंगलवार देर शाम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके अलावा छतरपुर बस स्टेण्ड पर बुकिंग ऑफिसों पर छापामार कार्यवाही कर बस स्टेण्ड पर गुंडागर्दी करने वाले बुकिंग संचालकों और उनके गुर्गों पर कार्यवाही की। पुलिस की इस कार्यवाही से बस स्टेण्ड में हडकंप मच गया।

बस स्टैण्ड पर आए दिन राहगीरों के साथ हो रही थी लूट खसोट :

विदित हो कि छतरपुर जिले से दिल्ली जाने वाली लगभग एक दर्जन से ज्यादा बसें बस स्टैण्ड पर राष्ट्रीय परमिट होने के बाद भी खड़ी होती हैं और बस संचालकों के गुर्गे बस स्टैण्ड पर सवारियां भरते हैं। इसके एवज में पुलिस और आरटीओ को प्रतिमाह एक मोटी रकम दी जाती है। जिसका खुलासा एक बस संचालक के द्वारा लिखित रूप से पुलिस कप्तान और डीआईजी से एक शिकायती पत्र में किया था, लेकिन बस स्टैण्ड पर आए दिन राहगीरों के साथ हो रही लूट खसोट का खामियाजा आज बस संचालकों और उनके बुकिंग ऑफिसों में बैठे लोगों को भुगतना पड़ा। वहीं बस स्टेण्ड पर फल वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी आज जिलाप्रशासन की टीम ने हटवाया ताकि बस स्टेण्ड पर जगह निकल आए और लोगाों को अतिक्रमण से मुक्ति मिले। फिलहाल पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से मंगलवार देर शाम बस स्टेण्ड पर हड़कंप मचा रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT