मुख्यमंत्री कमल नाथ
मुख्यमंत्री कमल नाथ Social Media
मध्य प्रदेश

बुरी तरह फ्लॉप हुई कमलनाथ सरकार की युवा स्वरोजगार योजना

Author : Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। अपने चुनावी वचन पत्र में युवाओं को 100 दिन का रोजगार देने की बात कहने वाली कमलनाथ सरकार द्वारा लायी गई युवा स्वाभिमान योजना बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। सिर्फ छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र में ही इस योजना के जो आंकड़े सामने आए हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह योजना सिर्फ चुनावी वादा ही साबित हुई। इस योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार के लिए उनसे ऑनलाईन आवेदन कराए गए थे। जिला मुख्यालय पर लगभग 4800 युवाओं ने इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन किए थे लेकिन यह योजना सिर्फ 64 लोगों को ही रोजगार दे सकी।

इस तरह असफल हुई योजना :

छतरपुर नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवा स्वाभिमान योजना के तहत 12 फरवरी 2019 को जिला मुख्यालय के बेरोजगार युवाओं से ऑनलाईन आवेदन मांगे गए थे। जिला मुख्यालय पर कुल 4806 युवाओं ने ऑनलाईन आवेदन किए। इन्हें डॉमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के रूप में 100 दिन काम लेने एवं प्रशिक्षण देने के एवज में चार हजार रूपए प्रति माह के हिसाब से मानदेय दिया जाना था। नगर पालिका में ऑनबोर्ड बायोमैट्रिक तरीके से 4806 आवेदनकर्ताओं में से कुल 256 लोगों का चयन किया गया लेकिन इनमें से भी कौशल प्रशिक्षण देने वाली संस्था तनवी सामाजिक संस्था ने 120 लोगों को प्रशिक्षण दिया।

नियमों के तहत हुआ चयन :

प्रशिक्षण के तहत युवाओं को चार घंटे नगर पालिका में नगर पालिका से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में देने थे जबकि चार घंटे संस्था उन्हें बेवसाईट एप आदि पर डाटा भरने का काम सिखाती थी। इसमें आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर कड़े नियम थे। इन्हीं नियमों के चक्कर में 120 में कुल 64 लोग ही ऐसे चुने गए जिन्हें योजना के तहत चार हजार रूपए प्रतिमाह का मानदेय दिया गया।

चार महीने बाद बंद हुई योजना :

दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि फरवरी 2019 से शुरू हुई यह योजना छतरपुर में सिर्फ एक बैच ही पूरा कर पाई और चार महीने बाद यह योजना बंद हो गयी। अब जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी नगर पालिका में युवा स्वाभिमान योजना का कोई कामकाज नहीं चल रहा है।

इस योजना के तहत प्रशिक्षण देने वाली नई समिति का चयन राज्य शासन ने नहीं किया है। इसलिए फिलहाल इस योजना के तहत कोई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं चल रहा है।
कृष्णकांत पाठक, प्रभारी युवा स्वाभिमान योजना, नपा छतरपुर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT