रिश्वत लेते हुए दबोचे गए पुलिसकर्मी
रिश्वत लेते हुए दबोचे गए पुलिसकर्मी Sachin Nandi
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा: एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचे गए 'पुलिसकर्मी'

Sachin Nandi, Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। छिंदवाड़ा कोतवाली में पदस्थ पुलिस वालों को लोकायुक्त पुलिस ने 1लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। लोकायुक्त टीम को देखकर पुलिस वाले मौका पाते ही फरार हो गए लेकिन मौके पर मिली कार से लोकायुक्त को एक लाख रुपये मिले हैं। मामला अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।

जबलपुर से आए लोकायुक्त डीएसपी ने बताया -

जबलपुर से आए लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि, छिंदवाड़ा के न्यूटन चिखली निवासी गुलबादशाह अंसारी की शिकायत पर छिंदवाड़ा में छापा मारा गया। आवेदक को रंगे हुए नोट दिए गए जिसे आवेदक ने कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज को दिए। लेकिन जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई तो वे कार में सवार होकर भाग खड़े हुए। जिनका पीछा करते हुए लोकायुक्त टीम उमरानाला चौकी पहुंची। वहां से थाने में पदस्थ आरोपी आरक्षक परवेज भाग खड़ा हुआ। कोतवाली में पदस्थ महिला अधिकारी भी उमरानाला चौकी में पाई गई जो संदेह के घेरे में आ गई है।

शिकायत करने वाले आवेदक ने बताया-

लोकायुक्त टीम को शिकायत करने वाले आवेदक गुलबादशाह अंसारी ने बताया कि कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज को उसने रुपए दिए थे। उनके साथ 2-3 पुलिसकर्मी भी थे। आरोपी पुलिसकर्मी के भाग जाने से अन्य पुलिसकर्मियों के नाम उजागर नही हो पाए है। उमरानाला में वाहन से ले जा रहे थे रकम, हथियार खरीदी के आरोपियों से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही अभी जारी है।

जबलपुर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन पर 24 घण्टे के अंदर दूसरी बड़ी कार्यवाही की गई, 3 पुलिस कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिये गये हैं, यह मामला उमरानाला थाना नागपुर रोड का है , जबलपुर लोकायुक्त पुलिस टीम ने पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है, मामला अवैध हथियार की तस्करी से आरोपी का नाम हटाने के लिए पुलिस वालो ने रिश्वत की रकम मांगी थी , जिसमे एक ए एस आई व 2 हवालदार को लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT