J&K में छिंदवाड़ा का बेटा हुआ शहीद
J&K में छिंदवाड़ा का बेटा हुआ शहीद Social Media
मध्य प्रदेश

J&K में माँ भारती की रक्षा करते हुए छिंदवाड़ा का बेटा हुआ शहीद, CM ने दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एमपी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जम्मू-कश्मीर (J&K) में माँ भारती की रक्षा करते हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले का बेटा शहीद हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शहीद यदुवंशी को श्रद्धांजलि दी है।

आतंकियों से लड़ते हुए छिंदवाड़ा का बेटा शहीद :

बता दें, छिंदवाड़ा का रहने वाला भारत यदुवंशी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान ग्रेनेड हमले से शहीद हो गया है। यदुवंशी जम्मू कश्मीर के दुर्ग मुला क्षेत्र के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ तैनात थे। यहां उनकी बुधवार शाम को आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। वे हमले से बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई। भारत यदुवंशी के शहीद होने की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

साल 2015 में भारत यदुवंशी ने जॉइन की थी आर्मी

मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के शंकर खेड़ा रहने वाले 28 वर्षीय भारत यदुवंशी ने साल 2015 में आर्मी जॉइन की थी। परिजन के मुताबिक शनिवार को शहीद भारत यदुवंशी का शव छिंदवाड़ा पहुंचेगा, जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने शहीद भारत यदुवंशी को दी श्रद्धांजलि :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए। मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा। ।।ॐ शांति।।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर प्रकट किया गहरा शोक

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर के माध्यम से गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने लिखा कि, मध्य प्रदेश के वीर सपूत श्री भारत यदुवंशी जी के जम्मू-कश्मीर में मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद होने की सूचना दु:खद है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति🙏

कमलनाथ ने शहीद भारत यदुवंशी को दी श्रद्धांजलि :

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- जम्मू कश्मीर में एक सैन्य अभियान के दौरान छिंदवाड़ा के लाल और बहादुर सैनिक भारत रघुवंशी वीरगति को प्राप्त हुए। हमें उनके अदम्य साहस पर गर्व है। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिक की शहादत को मैं सलाम करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT