श्रमिकों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान
श्रमिकों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना आपदा : श्रमिकों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए वहीं इसका संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और जिससे हर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके चलते ही राजधानी भोपाल में कोरोना संकट के बीच निर्माण श्रमिकों की मदद देने के लिए शिवराज सरकार ने हाथ बढ़ाया है। जिसमें उनके द्वारा श्रमिकों के लिए पूर्व में की गयी घोषणा पर अमल करते हुए प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक हजार रूपये जमा किए गए।

मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान

इस सम्बन्ध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकट की घड़ी में प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक हजार रूपये की राशि खाते में जमा करने को लेकर पूर्व में ऐलान किया था, जिस पर अमल करते हुए बीते दिन सोमवार को मंत्रालय में एक क्लिन के जरिए ऐसे सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक साथ प्रति श्रमिक के हिसाब से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए। बता दें की ये राशि सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक जमा हो जाएगी। जिसमें साथ ही इस हिसाब से सभी श्रमिकों के खातों में कुल 88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार रुपए ट्रांसफर किए गए।

सीएम शिवराज ने श्रमिको को दिया आश्वासन

इस सम्बन्ध में, कोरोना के प्रकोप के चलते लॉक डाउन की स्थिति में श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था, जिसके चलते स्थिति का निराकरण करते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रमिक संघ के संनिर्माण श्रमिक अभिषेक जैन और आनंद राम साहू से मोबाइल पर बात की। सीएम ने इस दौरान उन श्रमिकों का हालचाल जाना और उनसे लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया, साथ ही उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। बता दें कि, सभी 8 लाख 50 हजार 89 रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिये राशि डाली गई।

मुफ्त राशन देने का किया फैसला

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने गरीब और असहाय वर्ग की ओर ध्यान देते हुए मुफ्त राशन देने की घोषणा की। जिसके तहत ये घोषणा उन लोगों के लिए की गई है जिनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT