मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: विकास की बात कभी कांग्रेस के मुंह से अच्छी नहीं लगती- CM

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत जारी हैं। उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा की तरफ से चुनावी प्रचार शुरू हो गया हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानि गुरुवार को मुरैना की दिमनी विधानसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसंवाद किया। जनसंवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की बात कभी कांग्रेस के मुंह से अच्छी नहीं लगती है।

मुख्यमंत्री ने कहा- विकास की बात कभी कांग्रेस के मुंह से अच्छी नहीं लगती, क्योंकि उन्होंने जनता से सदैव घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट और दुर्भावना का व्यवहार ही किया है। दिमनी का विकास क्यों नहीं किया इसका जवाब कमलनाथ को देना पड़ेगा ? उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उनसे जब लोग विकास के कामों को करने के लिए कहते थे, तो कमलनाथ जी पैसा नहीं है, का रोना रोने लगते थे।

सीएम शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी एवं गड़करी जी के सहयोग से चंबल एक्सप्रेस-वे नहीं बल्कि चंबल प्रोग्रेस-वे बनने वाला है। चंबल प्रोग्रेस-वे सिर्फ हाईवे नहीं होगा बल्कि इसके दोनों तरफ की ज़मीन पर उद्योग स्थापित किये जाएंगे। इससे चंबल के युवाओं को रोज़गार के नये अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि मैं कमलनाथ जी, आपसे आज चौथा सवाल पूछ रहा हूं वचन पत्र में आपने किसानों का 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा किया था। जिन किसानों का 2 लाख रुपये से ज्यादा कर्ज था, उनका एक रुपया भी आपने माफ क्यों नहीं किया? सीएम बोले- कमलनाथ जी के पाप के कारण किसानों के सर ब्याज की गठरी रखी है इसे मैं और भाजपा की सरकार उतारेगी। किसान भाई किसी बात की चिन्ता न करें। कमलनाथ सरकार ने जितना माफ किया इससे ज्यादा तो हम फसलों के मुआवज़े के रूप में हर साल बांट देते थे।

मुख्यमंत्री बोले- यह चुनाव मध्यप्रदेश के सम्मान का है। प्रदेश की जनता के साथ कमलनाथ द्वारा किये अन्याय का बदला लेने का है। आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस को धूल चटाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT