अब आगामी निर्णय तक अनलॉक ही रहेगा शहर
अब आगामी निर्णय तक अनलॉक ही रहेगा शहर Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर : अब आगामी निर्णय तक अनलॉक ही रहेगा शहर

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में अनलॉक की वर्तमान व्यवस्था अनुसार जारी रखने पर बैठक संपन्न हुई। बैठक रेसीडेंसी कोठी पर हुई। बैठक में विचार विमर्श के बाद इस बात पर सहमति जताई गई कि शहर को अब पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए समझाइश दी जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा, मनोज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक में भाग लिया।

बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे प्रशासन का सहयोग :

वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने बताया कि 5 दिन की अनलॉक अवधि के सकारात्मक अनुभव को देखते हुए अब शहर को आगे भी पूरी तरह अनलॉक रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान दुकानदार और आम जनता दोनों को रखना होगा। खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे फल सब्जी मंडी, राजवाड़ा आदि क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन करवाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और एनजीओ, प्रशासन की मदद करेंगे।

सावधानी बरते आम जनता :

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ सम्पन्न हुई अभी बैठक में निर्णय अनुसार मंगलवार से बाजार पूरी तरह खोल देगा पर इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने सहित सभी नियमों का पालन करें क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT