Death Anniversary
Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

गुरुदत्त विद्यार्थी, एम.ए. अय्यंगार, कृपलानी और केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर CM ने किया याद, दी श्रद्धाजंलि

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। आज स्वामी दयानंद सरस्वती के परम शिष्य पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, लोकसभा के प्रथम उपसभापति एवं द्वितीय लोकसभा अध्यक्ष एम.ए. अय्यंगार, कुशल राजनीतिज्ञ आचार्य कृपलानी और साहित्य अकादमी तथा ज्ञानपीठ पुरस्कार से अलंकृत केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि है। इनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हे याद कर श्रद्धाजंलि दी है।

गुरुदत्त के विचार एवं उपदेश हमें सदैव मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे: CM

जीवटराम भगवानदास कृपलानी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, गांधीवादी समाजवादी, पर्यावरणवादी तथा राजनेता थे। ऐसे में आज गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, अद्भुत प्रतिभा व विद्वत्ता के धनी, स्वामी दयानंद सरस्वती के परम शिष्य पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। आपके विचार एवं उपदेश हमें सदैव मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्यतिथि

एम.ए. अय्यंगार की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया कोटि-कोटि नमन

एम.ए. अय्यंगार की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने महान स्वतंत्रता सेनानी, लोकसभा के प्रथम उपसभापति एवं द्वितीय लोकसभा अध्यक्ष एम.ए. अय्यंगार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया है और ट्वीट कर लिखा कि, अपने दायित्वों और संसदीय मूल्यों की रक्षा के कार्यों एवं अनूठे प्रयासों के लिए आप सदैव याद किये जाएंगे

एम.ए. अय्यंगार की पुण्यतिथि

जे.बी. कृपलानी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि: CM

जीवटराम भगवानदास कृपलानी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, गांधीवादी समाजवादी, पर्यावरणवादी तथा राजनेता थे। आज जे.बी. कृपलानी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं कुशल राजनीतिज्ञ आचार्य जे.बी. कृपलानी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि। आपका आदर्श जीवन और विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

जे.बी. कृपलानी की पुण्यतिथि

सीएम ने केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर किया सादर नमन

केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- हिंदी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और कवि, साहित्य अकादमी तथा ज्ञानपीठ पुरस्कार से अलंकृत केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन, अभी बिल्कुल अभी, यहां से देखो, उत्तर कबीर और अन्य कविताएं व आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेंगी।

केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT