सीएम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फहराया तिरंगा
सीएम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फहराया तिरंगा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: बारिश के बीच सीएम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है। यहां पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वतंत्रतादिवस के शुभ अवसर पर शौर्य स्मारक पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र एवं मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले सपूतों को नमन् किया।

CM शिवराज ने फहराया तिरंगा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भारी बारिश के बीच भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में परेड की सलामी ली।

Bhopal में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम शिवराज ने कहा- हमारे जवान घनघोर वर्षा में भीग रहे हैं, लेकिन हमारे क्रांतिकारियों ने अपने रक्त से भीग कर भारत को आजादी दिलाई। आज उन सभी क्रांतिकारियों को यहां श्रद्धा सुमन प्रणाम करें। हम आपसी फूट के कारण गुलाम हुए थे। लेकिन आजादी की लड़ाई 1761 में ही प्रारंभ हो गई थी, संन्यासी विद्रोह, फकीर विद्रोह और उसके बाद 1857 का स्वतंत्रता समर। जिसमें नाना सहाब पेशवा, तात्या टोपे, महारानी लक्ष्मी बाई जिनने कह दिया था कि मैं अपनी खून की अंतिम बूंद दे दूंगी लेकिन झांसी नहीं दूंगी।

आगे सीएम ने कहा कि, 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में वीर कुंवर सिंह, बहादुर शाह जफर और मध्यप्रदेश को देखें तो एक नहीं अनेक क्रांतिकारी जिनमें अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जिन्होंने कहा था सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है। आज मैं एक संकल्प और व्यक्त करता हूं। भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे, इस वीर भारत स्मारक में हमारे क्रांतिकारी, आजादी के नायकों की प्रतिमा और उनका व्यक्तित्व संजो कर रखा जाएगा।

हम अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे: CM

सीएम ने कहा कि, क्रांतिकारियों ने रक्त से अभिषेक करके भारत को आजादी दिलाई थी। आइए, आज उन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सहित प्रणाम करें। आज देश के लिए मरने के लिए नहीं, जीने की जरूरत है। इसलिए हम अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे।

जन आवास योजना की घोषणा की :

भू-माफियाओं और दबंगों से मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी बनाकर उन्हें मकान दिए जाएंगे। आज मैं मुख्यमंत्री जन आवास योजना की भी घोषणा करता हूं। ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र नहीं हैं, उन्हें योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार मकान देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT