विधायकों की पकड़म-पकड़ाई पर CM कमलनाथ का गृहमंत्री शाह को पत्र
विधायकों की पकड़म-पकड़ाई पर CM कमलनाथ का गृहमंत्री शाह को पत्र Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

विधायकों की पकड़म-पकड़ाई पर CM कमलनाथ का गृहमंत्री शाह को पत्र

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में मच रहे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ की आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, जिसके चलते विधानसभा सत्र के मद्देनजर पत्र के जरिए गुजरिश कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरू गए उनके 22 बागी विधायकों को सुरक्षित वापस आने देने की बात कही है। ताकि आगामी 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा नें सभी विधायक भाग ले सकें।

सीएम कमलनाथ ने पत्र में लिखा

इस संबंध में सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए कहा कि, 'मैं आपका ध्यान 3 मार्च, 2020 के बाद के मध्य प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम की ओर आकर्षित करना चाहूंगा, जिसका उद्देश्य राज्य सरकार को अस्थिर करना है। कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक, बसपा की विधायक श्रीमती रामबाई और कांग्रेस को समर्थन देने वाले एक निर्दलीय विधायक को गुरुग्राम स्थित मानेसर होटल ले जाया गया। हालांकि सही समय पर मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने होटल पहुंच कर श्रीमती रामबाई और उसके परिवार के सदस्यों को भाजपा नेताओं के चंगुल से छुड़ाया।' आगे लिखा, 'तीन कांग्रेस विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को भाजपा द्वारा चार्टर्ड विमान की व्यवस्था कर बेंगलुरू ले जाया गया। उस विमान की यात्री सूची से स्पष्ट है कि भाजपा विधायक अरविन्द भदौरिया पदाधिकारी अशीष तिवारी उनके साथ गए।' कमलनाथ ने कहा कि बाद में विधायकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। ये सभी विधायक कर्नाटक पुलिस के संरक्षण में हैं।

सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

पत्र के जरिए लगाए आरोप

इस संबंध में अपने जारी पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि, 'मुझे सूचित किया गया है कि इन विधायकों को सभी प्रकार की व्यक्तिगत संचार सुविधाओं से वंचित कर बंदी बनाकर रखा गया है। यहां तक कि एक विधायक के पिता को अपने बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों जो उस विधायक के पिता के साथ थे, उन्हें भी कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई।' साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि, विधायकों से बातचीत की सभी प्रयास रद्द हो गए हैं विधायकों को बंदी बनाए जाने की आशंकाएं बढ़ रही हैं यहां तक कि, पत्र और वीडियो से भी स्थिति साफ नहीं हो रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT