कोरोना से जंग: शिवराज सरकार
कोरोना से जंग: शिवराज सरकार  Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज का बढ़ेगा राज, मंत्रिमंडल विस्तार की बातें फिर चर्चा में

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का प्रकोप जहां तेजी से जारी है, वहीं इस संकटकाल के बीच राजनीतिक तिकड़म का दौर लगातार जारी है इस बीच बीजेपी सरकार के मत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबरें चर्चा में हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लाल जी टंडन से हाल ही में मुलाकात। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की इस मुलाकात से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी फिर तेज हो गई हैं।

प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दूसरे विस्तार में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्यपाल को प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। संभावना है कि 5 मई को मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाए। 21 अप्रैल को मंत्रिमंडल का गठन किया गया। इसमें 2 मंत्री सिंधिया खेमे और तीन भाजपा विधायकों को मंत्री बनाया गया।

इस दौरान पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की और इस बीच पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सभी सिंधिया समर्थक मंत्री बनेंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT