CM ने स्मार्ट पार्क में लगाया फाइकस का पौधा
CM ने स्मार्ट पार्क में लगाया फाइकस का पौधा  Social Media
मध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर CM ने स्मार्ट पार्क में लगाया फाइकस का पौधा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है, बता दें कि प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Co‑operative Day) मनाता है, आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फाइकस का पौधा लगाया है।

भोपाल के स्मार्ट पार्क में CM चौहान ने लगाया फाइकस का पौधा

हर दिन एक पेड़ लगाने के संकल्प के तहत अब तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई पौधों का रोपण कर चुके हैं, पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में फाइकस का पौधा लगाया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने भोपाल के स्मार्ट पार्क में फाइकस का पौधा लगाया, इस अवसर पर मंत्री भदौरिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएम बोले- सहकारिता दिवस पर लगाया गया यह पौधा 'सहकारिता वृक्ष' के रूप में विकसित होगा, यह धरती हम सब पर ऐसे ही सदैव कृपालु बनी रहे, इसके लिए हम सब पौधरोपण करें।

बताते चलें कि, फाइकस का पौधा स्थायी रूप से एक लोकप्रिय पौधा हैं। इस पौधे की सैकड़ों प्रजातियाँ हैं। वे एशिया, अमेरिका और अफ्रीका सहित पूरे उष्णकटिबंधीय के मूल निवासी हैं, ये सजावटी पौधा, खाद्य पौधा और यहां तक ​​कि धार्मिक प्रतीकों के रूप से जाना जाता हैं। कुछ प्रकार के फाइकस पौधे, अंजीर के पेड़ के रूप में जाने जाते हैं और प्रसिद्ध फल का उत्पादन करते हैं।

CM द्वारा रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है, पौधारोपण के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संदेश देने के साथ प्रेरित भी किया जा रहा है।

अब तक सीएम इन पौधों का रोपण कर चुके हैं

CM द्वारा अभी तक आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, सीता अशोक, गुल बकावली, शीशम, करंज, पुत्रजीवक, वटवृक्ष, पीपल, कदम, बाँस, हरसिंगार, गूलर, बेल, चंदन, महानीम, खिरनी आदि प्रजाति के पौध रोपे गये हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- पर्यावरण बचाने की पहल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT