पीएम के फैसले की राह पर चले शिवराज
पीएम के फैसले की राह पर चले शिवराज Syed Dabeer - RE
मध्य प्रदेश

MP: पीएम के फैसले की राह पर चले सीएम शिवराज

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 273 हो गई है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें लगातार जरूरी कदम उठा रही हैं। केंद्रीय मंत्रियों ओर सांसदों को लेकर मोदी सरकार के फैसले के बाद अब मध्यप्रदेश के CM शिवराज ने लिया बड़ा फैसला। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया।

CM शिवराज ने ट्वीट कर दी फैसले की जानकारी :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा है कि- मैंने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन में कटौती कर एक वर्ष तक 30% कम वेतन लूंगा। साथ ही विधायक निधि की राशि भी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दूंगा। सभी से अपील है कि COVID-19 संकट से जूझने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना सहयोग करें।

CM ने कहा है कि- देश में COVID-19 संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है। इस समय अपने गरीब भाई-बहनों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करने हेतु संपूर्ण शक्ति और संसाधन लगाने की आवश्यकता है।

आपको बताते चलें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित की स्थिति :

मध्य प्रदेश में 273 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 151, भोपाल 75, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 11, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी 2 और छिंदवाड़ा में 2, विदिशा 1, बैतूल 1, कटनी 1 संक्रमित मिला।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT