मप्र सीएम शिवराज सिंह वीसी के माध्यम से चर्चा करते हुए
मप्र सीएम शिवराज सिंह वीसी के माध्यम से चर्चा करते हुए Social Media
मध्य प्रदेश

कोविशील्ड या कोवैक्सीन में कोई अंतर नहीं है,दोनों वैक्सीन असरकारी-CM शिवराज

Aditya Shrivastava

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में एनएचएम भवन का उद्घाटन करने पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर के समस्त कलेक्टर्स- कमिश्नर्स के साथ कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा COVID19 के वैक्सीनेशन का अभियान 16 जनवरी से देश में प्रारम्भ हो रहा है। मुझे विश्वास है कि हम पूरी सफलता के साथ मध्यप्रदेश में टीकाकरण के अभियान को सफल करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से हुई वीसी में कहा कि सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स जैसे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को टीका लगेगा। फिर फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, रेवेन्यू अमले को टीका लगेगा। तीसरे चरण में 50 साल से ज़्यादा उम्र के नागरिकों को टीका लगेगा। इसके बाद आगे की व्यवस्था बनेगी। 4 लाख 17 हज़ार लोग पहली श्रेणी में आते हैं। हमें अभी 5 लाख 6 हज़ार डोज़ प्राप्त हुए हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगेगा। क्रम में बारी आने पर ही टीका लगेगा। किसी की सिफ़ारिश काम नहीं आएगी।

सीएम ने कहा कि कोविशील्ड या कोवैक्सीन में कोई अंतर नहीं है। कोई यह न समझे कि कोविशील्ड ज़्यादा अच्छी है या कोवैक्सीन अच्छी है। दोनों ही वैक्सीन असरकारी हैं। उन्होंने कहा- हम सभी धर्मगुरुओं के सहयोग से इस विशाल टीकाकरण अभियान को सफल बनाएंगे। अगर कोई भ्रम फैलाकर इस अभियान की सफलता में बाधक बने, तो प्रशासन उनसे सख्ती से निपटे। मीडिया के बंधु भी समाज को इसके लिए जागरुक करें।

सीएम शिवराज बोले कि टीकाकरण के दौरान यदि कोई नकारात्मक संदेश दे और गलतफहमी फैलाये, तो स्वास्थ्य विभाग पूरे तथ्यों के साथ उसे जवाब दे। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना वायरस को समाप्त कर देंगे। जैसा कि बताया गया है कि सफाई कर्मी को पहले टीका लगेगा। समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सबसे पहले लाभान्वित किया जा रहा है। मैं मकर संक्रांति की सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ और ईश्वर से इस अभियान को सफल बनाने की प्रार्थना करता हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT