नागपुर के अस्पताल में आग लगने से चार की मौत
नागपुर के अस्पताल में आग लगने से चार की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

नागपुर के अस्पताल में आग लगने से चार लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना से कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों से लगातार बड़े-बड़े हादसे, दुर्घटना व आगजनी की घटना सामने आ रही हैं। बता दें कि अब आगजनी का ताजा मामला नागपुर से सामने आया है, नागपुर के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, सीएम शिवराज ने ट्वीट करके दुख जताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा-

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने नागपुर में कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई कई की मौत पर गहन शोक व्यक्त किया, मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने, उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने और घायलों को पूर्ण स्वस्थ करने की प्रार्थना की।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, नागपुर के एक अस्पताल में आग लगने का दुखद समाचार मिला है, दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

जानिए पूरी खबर:

शुक्रवार रात को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अमरावती के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए हैं, कोरोना की मार झेल रहे नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई, आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू की एसी इकाई में लगी, इस निजी अस्पताल वर्तमान में कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा जा है, सुरक्षा सावधानियों के कारण करीब 27 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके फिर दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT