सीएम शिवराज ने Ganesh Chaturthi पर दी हार्दिक शुभकामनाएं
सीएम शिवराज ने Ganesh Chaturthi पर दी हार्दिक शुभकामनाएं Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने Ganesh Chaturthi के पावन पर्व पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, लिखा ये संदेश

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी के बीच आज से गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत हो गई है दस दिनों तक घरों और पंडालों में भगवान गणेश का पूजन किया जाएगा और कई प्रकार के धार्मिक आयोजन होंगे। इस त्योहार को पूरे भारत में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस खास अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने Ganesh Chaturthi के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं। नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥ आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता भगवान गजानन आपके समस्त विघ्न हर कर सुख-समृद्धि प्रदान करें और सदैव स्वस्थ रखें।

गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए CM ने लिखा ये संदेश-

सीएम शिवराज ने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए लिखा- बुद्धि एवं समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्री गणेश की कृपा हो और आपके जीवन में सदैव उत्साह, आनंद, उल्लास का वास हो, हर घर-आंगन में शुभता और मांगल्य की वर्षा हो। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

इन नेताओं ने भी Ganesh Chaturthi के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं

नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- "आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, विघ्नहर्ता श्री गणेश जी हर घर में सुख, शांति और समृद्धि लाएं। सभी के कष्टों को हरें। गणपति बप्पा मोरया"

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई। विघ्नहर्ता भगवान गणेश आपके सभी कष्टों का नाश करें और आपको सुख और वैभव प्रदान करें।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को श्रीगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, कहा- भगवान विघ्नहर्ता, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी सबका मंगल करें।

बता दें कि भगवान गणेश के पूजन के विशेष दिनों का पर्व गणेश उत्सव इस साल आज यानि 10 सितंबर से शुरू, पौराणिक मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर विघ्न विनाशक गणेश जी का पूजन करने से मन की हर इच्छा पूरी होती है, रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का वास होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT