कोरोना को लेकर CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक
कोरोना को लेकर CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना को लेकर CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया है। वही मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर लगातार बैठकें की जा रही हैं। आज मंत्रालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना की समीक्षा बैठक की है।

कोरोना के संदर्भ में बैठक कर टीकाकरण के संबंध में रणनीति पर की चर्चा :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा मंत्री, जनजातीय कार्य विभाग मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना के संदर्भ में समीक्षा बैठक कर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के संबंध में रणनीति पर चर्चा की है।

शिवराज ने प्रदेश भर में 90 फीसदी टीकाकरण पर बधाई दी

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश ने आज फिर कोविड टीकाकरण के मामले में एक और अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां 90 प्रतिशत नागरिकों को कोविड 19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश के नागरिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम बोले- कोविड टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। संपूर्ण टीकाकरण तक जिंदगी बचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। टीकाकरण के इस अभियान में आप भी सहभागिता सुनिश्चित करें। अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही अपने नजदीकी टीकाकरण पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।

सीएम ने दिए ये निर्देश

इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान में कोविड रोगियों को आयसोलेशन और उपचार की समुचित प्रबंध के निर्देश दिए है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ करने पर फोकस किया जाएगा। फेस मॉस्क का उपयोग, रोको-टोको अभियान और टेस्टिंग निरंतर जारी रखी जाए। वही प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरु हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले है उनका 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरु होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने इसे टीकाकरण अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विद्यालयों को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों को भी वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाए। आगे कहा कि विद्यालयों में 50% क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे।अभी स्थिति भले गंभीर नहीं है लेकिन ऐहतियात बरते जाने की जरूरत है। बैठक में सीएम चौहान ने प्रदेश में ओमिक्रान के 9 प्रकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए माननीय प्रधानमंत्र के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 2 नई वैक्सीन तथा एक एंटी वायरल ड्रग्स को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की गई है। देशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT