सीएम ने अधोसंरचनाओं का किया ई-लोकार्पण
सीएम ने अधोसंरचनाओं का किया ई-लोकार्पण Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने 106 करोड़ की लागत से निर्मित अधोसंरचनाओं का किया ई-लोकार्पण

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधोसंरचनाओं का रविवार सुबह 10 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने लोकार्पण कार्यक्रम में कुछ जिलों के पंचायत प्रधानों से ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की है।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश के चुनाव अप्रभावित 33 जिलों की ग्राम पंचायतों द्वारा 106.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 318 ग्राम पंचायत भवन, 262 सामुदायिक भवन एवं 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का लोकार्पण किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 33 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ल अधोसंरचनाओं की सौगात।

भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कहा शिवराज ने कहा कि ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के साथ रोजगार भी मिला वहीं इस बीच कमलनाथ पर तंज भी कसते हुए कहा कि मैं सिर्फ घोषणा नहीं करता हूं, काम भी करता हूं। गांवों में विकास का काम किसी भी कीमत पर रुकने नहीं दिया जायेगा। गांव विकास के दौर से अछूते नहीं रहेंगे। गांवों को शहरों जैसी विकास की सुविधाएं देकर रहेंगे।

शहरों में तो कई प्रकार की सुख-सुविधाएँ होती हैं लेकिन ग्रामीण लोग इन सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। आज जिन अधोसंरचनाओं का लोकार्पण हुआ है, उससे ग्रामीण अंचल में बहुत लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

आगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमारे गॉंवों का तेजी से विकास हो रहा है। हम खेत संपर्क योजना भी बना रहे हैं जिससे कृषकों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लगातार गरीब जनता को पक्के मकान मिल रहे हैं। आने वाले 3 साल में कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT