सीएम शिवराज पहुंचे बांधवगढ़
सीएम शिवराज पहुंचे बांधवगढ़ Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज पहुंचे बांधवगढ़, कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक

Author : Priyanka Yadav

बांधवगढ़, उमरिया। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना ने फिर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है, कोरोना संकट के बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बांधवगढ़ पहुंचे, मध्यप्रदेश के उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं कोरोना की समीक्षा :

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब उमरिया पहुंचे, क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि- वे बांधवगढ़ एक बैठक करने आए हैं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित किया और यहां मुख्यमंत्री ने वन और पर्यटन विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है, CM बांधवगढ़ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं। इस बैठक में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को प्रमोट करने मुख्यमंत्री अफसरों के साथ मंथन करेंगे।

वनों को पीपीपी मोड पर विकसित करने की तैयारी : CM

उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ में मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक कर रहे हैं, इसके साथ ही प्रदेश के वनों को पीपीपी मोड में विकसित करने का फैसला भी हो सकता है। इसका पूरा खाका वन विभाग ने तैयार कर लिया है, जिसका प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने होगा इसके अलावा वनाधिकार पट्‌टों को लेकर भी मुख्यमंत्री अफसरों से फीडबैक लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT