सीएम ने मध्यप्रदेश में मूंग की खरीदी का किया शुभारंभ
सीएम ने मध्यप्रदेश में मूंग की खरीदी का किया शुभारंभ Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक से मध्यप्रदेश में मूंग की खरीदी का किया शुभारंभ

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के माहौल में प्रदेश किसानों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कई सुविधा दी जा रही है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ सिंगल क्लिक से मध्यप्रदेश में मूंग की खरीदी (Purchase of Moong) का शुभारंभ किया है।

CM शिवराज ने मूंग खरीदी का शुभारंभ कर कहा

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद प्रक्रिया का वर्चुअल शुभारंभ कर कहा कि हमारी सरकार किसानों के पसीने की पूरी कीमत देगी। राज्य सरकार खेती को फायदे का धंधा बनाने, किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। CM ने कहा- मेरे किसान भाइयों-बहनों, आपने घनघोर परिश्रम करके मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन किया है, अधिक उत्पादन होने से कीमतें घट गईं, तो हमने तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का निर्णय लिया, 16 जून से खरीदी प्रारंभ हो जायेगी, किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है।

मध्यप्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की घोषणा की और बाजार में इसका मूल्य बढ़ने लगा, मेरे किसान भाइयों, आपके हितों की रक्षा एवं पसीने की पूरी कीमत मिले, इसके लिए हम हरसंभव उपाय कर रहे हैं और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

CM शिवराज सिंह चौहान बोले-

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज बोले कि- किसान को उचित दाम मिले इसके लिये प्रयास लगातार जारी है, कोरोना के महासंकट में हमने लगातार खरीदी जारी रखी है, चना, मसूर, सरसों की भी हमने खरीदी की है, हमने आंकलन किया कि मूंग के दाम गिर रहे हैं और तब हमने त्वरित फैसला किया कि चाहे आंधी-बारिश हो हम मूंग खरीदेंगे।

कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश में 6 लाख 82 हजार हेक्टर से अधिक क्षेत्र में मूंग लगाई गई है। अब तक 2 लाख 32 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है। प्रति क्विंटल 7,196 रुपये समर्थन मूल्य की घोषणा से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

बताते चलें कि 8 जून को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूंग खरीदी के पंजीयन का शुभारंभ किया था वही मूंग खरीदी के पंजीयन का शुभारंभ कर सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के कृषकों से वीसी के माध्यम से चर्चा की थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सीएम शिवराज ने MP में मूंग खरीदी के पंजीयन का शुभारंभ कर कृषकों से की चर्चा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT