जनसभा में बोले CM शिवराज
जनसभा में बोले CM शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

जनसभा में बोले CM शिवराज- मैं जनता के बीच में जाता हूं, तो कमलनाथ को होती है तकलीफ

Author : Priyanka Yadav

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एमपी के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया है। सीएम ने विधानसभा पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा के उम्मीदवार शिशुपाल को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये।

विधानसभा पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा

खंडवा में आयोजित जनसभा में सीएम ने कही ये बात

पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर भी मैंने न वेतन रोका न विकास थमने दिए। कल ही मैंने शासकीय सेवकों की डीए बढ़ाकर 20% कर दिए और पिछला बकाया भी दो किस्तों में दे रहा हूं, स्व-सहायता समूह से जुड़ी मेरी बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार करने के लिए हम प्रयासरत हैं। स्कूल में बच्चों की यूनिफार्म की सिलाई का जिम्मा भी इन बहनों को दिया गया है।

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज :

वहीं, एमपी के सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- मैं जनता के बीच में जाता हूं, तो कमलनाथ जी को तकलीफ होती है। वे मुख्यमंत्री बने तो वल्लभ भवन में ही सो गये; न कहीं आना, न जाना, वहीं पड़े रहते थे, हमारे दिल में जनता के कल्याण की तड़प है, तो हम जनता के बीच रहते है।

आगे सीएम शिवराज बोले- हमने गरीब बहनों के लिए योजना शुरू की थी कि बेटा-बेटी के जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार यानी कुल 16 हजार देंगे, लेकिन कमलनाथ ने इसे बंद कर दिया था। हमने इसे दोबारा शुरू किया है, हमने तय किया था कि हमारे गरीब परिवारों के बेटा-बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईआईएम जैसे संस्थानों में होगा, तो उनकी फीस हमारी सरकार भरवायेगी। कमलनाथ ने हमारे भांजे-भांजियों की फीस भी भरवाना बंद करने का पाप किया।

जनसभा में सीएम ने कही ये भी बातें

  • गरीब परिवारों में सदस्यों की संख्या बढ़ने पर हर परिवार को अलग-अलग पट्टे की जमीन दी जाएगी और उन्हें घर का मालिक बनाया जाएगा।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन गरीबों का नाम छूट गया है, आवास प्लस में सर्वे करके उनका नाम जोड़कर पक्का मकान बनाने के लिए पैसा दिया जायेगा।

  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के डेढ़ हजार करोड़ रुपया किसानों के खाते में कल सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करूंगा, किसानों और गरीबों का कल्याण ही हमारी सरकार का ध्येय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT