सीएम शिवराज ने 'अरुण जेटली' की जयंती पर किया नमन
सीएम शिवराज ने 'अरुण जेटली' की जयंती पर किया नमन Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने BJP के वरिष्ठ नेता 'अरुण जेटली' की जयंती पर किया कोटिश: नमन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की आज यानि (28 दिसंबर) को जयंती है, बता दें कि अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन किया है, मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात।

शिवराज ने अरुण जेटली की जयंती पर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पूर्व वित्त मंत्री, बड़े भाई, स्व. अरुण जेटली जी की जयंती पर कोटिश: नमन! उनके असीम ज्ञान व अनुभव का लाभ देश को मिला, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक उपयोगी, अनूठे विचार दिये। उनके जैसे नेता विरले ही होते हैं। सदैव याद आयेंगे।

आपको बाते चलें कि साल 1952 में जन्मे अरुण जेटली का राजनीतिक करियर दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से शुरू हुआ था। अरुण जेटली का सफर बीजेपी के अग्रणी नेता बनने से लेकर वित्त मंत्री की कुर्सी तक पहुंचकर खत्म हुआ। अरूण जेटली का निधन सन 2019 में 24 अगस्त को हुआ था, कैंसर से पीड़ित अरुण जेटली जी दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहेे थे, हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई थी वह कुछ दिनों तक ICU में भी रहे थे और 66 साल की आयु में उन्‍होंने अंतिम सांस ली थी। अरुण जेटली भारतीय राजनीति में काफी सक्रिय थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT