मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

MP में CM पद को लेकर चल रही बहस के बीच सीएम शिवराज का बयान, कमलनाथ को लेकर कही यह बात

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी कांग्रेस में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ है, इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बयान जारी किया है। उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "जिन वादों को पूरा करने का वचन देकर कमलनाथ जी सत्ता में आए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होने कहा है कि, ‘2018 में कई झूठे वादे करके जितने समझ में आए सब वचन पत्र में लिख दिए गए और जिन वादों को पूरा करने का वचन देकर सत्ता में आए, उनमें से कोई पूरा नहीं किया। यही सच मैं जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि, कांग्रेस व कमलनाथ जी झूठ बोलते हैं। वह खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिड़िया उड़ाकर इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं।"

उन्होंने कहा कि, "कमलनाथ जी ने वचन पत्र में लिखवाया था कि, 2 लाख तक की लागत वाले कृषि यंत्रों पर 50% अनुदान दिया जाएगा। पर सवा साल में एक पैसा तक नहीं दिया। उल्टा कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। जनता के बीच उनका यह सच हम उजागर करेंगे।"

सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि, "सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसकी तरफ सामान्यतः सरकार व समाज का ध्यान नहीं जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय भाई-बहनों की इस पीड़ा को समझा और तय किया कि 7 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह पीड़ित मानवता की सेवा है, इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद।"

उन्होंने कहा कि, "लाड़ली बहना योजना साधारण योजना नहीं है इससे पोषण का स्तर सुधरेगा, स्वास्थ्य बेहतर होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा। यह योजना प्रदेश को मजबूत और सशक्त बनाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT