आज झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम
आज झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम Social Media
मध्य प्रदेश

आज झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम, देंगे विकास की अनेक सौगातें

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश के कई जिलों को विकास कार्य की सौगात दी जा रही है। इस बीच आज (5 अक्टूबर) मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में विकास कार्यों की अनेक सौगातें देंगे।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम चौहान सम्मेलन में विकास कार्यों की अनेक सौगातें देकर विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों को हितलाभ वितरण और स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे।

CM द्वारा विभिन्न विभागों के 12 निर्माण कार्यों का किया जाएगा लोकार्पण

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न विभागों के 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों की लागत 32 करोड़ 13 लाख 83 हजार रुपये है। साथ ही 107 करोड़ 91 लाख 67 हजार के 38 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन किया जाएगा।

झाबुआ जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे CM :

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें जिला चिकित्सालय झाबुआ में नव निर्मित 1000 एलपीएम क्षमता, सिविल अस्पताल थान्दला में 500 एलपीएम क्षमता और सिविल अस्पताल पेटलावद में 500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट शामिल है। साथ ही विकास खण्ड राजापुर में काकरादर्रा और दर्रा फलिया ढेबर में आँगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री की चौहान द्वारा किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के सौगातों का सिलसिला जारी है, शिवराज हर जिले में सौगातों की झड़ी लगा रही है। कल ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में जल जीवन योजना की 325 नलजल योजनाओं का भूमि-पूजन कर निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिलेगी मुफ्त रेत : शिवराज सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT