पॉलीथिन के विरोध में नगर पंचायत सीएमओ ने थमाये नोटिस
पॉलीथिन के विरोध में नगर पंचायत सीएमओ ने थमाये नोटिस Social Media
मध्य प्रदेश

पॉलीथिन के विरोध में नगर पंचायत सीएमओ ने थमाये नोटिस

Author : Mukesh Choudhary, Abhay Kocheta

राज एक्सप्रेस। शिवपुरी जिले में कलेक्टर अनुग्रह पी. के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत नगर पंचायत परिषद पिछोर एवं खनियाधाना का प्रभार संभाल रहे मुख्य नगर परिषद अधिकारी विनय कुमार भट्ट ने इस क्षेत्र में सख्त कदम उठाते हुये पॉलीथिन का उपयोग कर रहे दुकानदारों को नोटिस थमाये। पिछोर नगर परिषद अंतर्गत नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नगर में भ्रमण कर सर्वेक्षण किया गया। जहां पर दुकान-दुकान पहुंचकर दुकानदारों को स्वच्छता अभियान की सीख दी एवं दुकानदारों से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का निवेदन भी किया गया।

साथ ही मौके पर उपस्थित ग्राहकों के लिए भी पॉलीथिन बैग का उपयोग न करने की समझाईश देते हुये पॉलीथिन के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इसी प्रकार से खनियाधाना में भी खनियाधाना एवं बाजार में भ्रमण कर नगर परिषद द्वारा दुकानदारों, ग्राहकों एवं नागरिकों के लिए समझाईश देते हुये पॉलीथिन बैग का उपयोग न करने की सीख दी गई। साथ ही स्वच्छता का महत्व समझाते हुये साफ सफाई रखने, कचरा कचरादानों में डालने का निवेदन किया गया। इसी क्रम में नगर परिषद द्वारा पिछोर एवं खनियाधाना में सर्वेक्षण किया, जो दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग करते पाये गये उन्हें चेतावनी देते हुये नोटिस थमाये गये।

पिछोर में बस स्टैण्ड पर गनीप्रोवीजन, सब्जी मण्डी पर राजवीर मसाले वाले, बस स्टैण्ड पर आनंद ट्रेडर्स, बस स्टैण्ड सुमित प्रोवीजन को नोटिस दिया गया। वही आदेश किया कि भविष्य में पूरी तरह से पॉलीथिन का उपयोग क्रय-विक्रय तुरन्त बंद करते हुये रखा हुआ स्टॉक 24 घण्टे के अन्दर नगर परिषद कार्यालय में स्वयं ही जमा करा दें। अन्यथा की स्थिति में वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी। नगर परिषद के सीएमओ विनय कुमार भट्ट द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुये नोटिस थमाने से बाजार के अन्य दुकानदार में हड़कंप मच गया। सीएमओं एवं नगर परिषद की उक्त कार्यवाही को आमजन द्वारा सराहा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT