कलेक्टर और DIG का कंटेन्मेंट क्षेत्रों में संयुक्त निरक्षण
कलेक्टर और DIG का कंटेन्मेंट क्षेत्रों में संयुक्त निरक्षण Social Media
मध्य प्रदेश

कलेक्टर और DIG का कंटेन्मेंट क्षेत्रों में संयुक्त निरक्षण-निर्देश

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन की स्थिति में कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली के दिशा निर्देशन में कंटेनमेंट क्षेत्रों में लोगों पर नजर रखने एवं लॉक डाउन नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

भोजन की पर्याप्त व्यवस्था के दिये निर्देश

कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने मुगलिया छाप स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। कंटेंटमेंट क्षेत्र ऐशबाग, जहांगीराबाद, बागमुगलिया और बैरागढ़ क्षेत्रों का भ्रमण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के दिये निर्देश।

क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आपको बता दें कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े और डीआईजी शहर इरशाद वली ने आज मुगालिया छाप, जाटखेड़ी, स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर का निरीक्षण के साथ-साथ शहर में चिन्हित कंटेंटमेंट क्षेत्र ऐशबाग, जहांगीराबाद, बागमुगलिया, बैरागढ़ आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT