कलेक्टर ने लिया प्रवासी मजदूरों की भोजन व्यवस्था का जायजा
कलेक्टर ने लिया प्रवासी मजदूरों की भोजन व्यवस्था का जायजा Social Media
मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने लिया प्रवासी मजदूरों की भोजन व्यवस्था का जायजा

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। जबलपुर में तिलवारा टोल नाका से लेकर अंधमूक चौराहे से आगे तक जबलपुर बायपास पर प्रवासी मजदूरों के लिये विभिन्न संगठनों द्वारा की गई भोजन व्यवस्था का आज रविवार की दोपहर कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के साथ जायजा लिया। यादव ने इन संगठनों द्वारा किये जा रहे सेवा के इस कार्य की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। उन्होंने सभी संगठनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से भी मदद करने की बात कही ।

कलेक्टर ने टोल नाकों और चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों से भी कहा कि ट्रक या अन्य साधनों से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें, उनके भीतर के डर को दूर करें और उनसे सामाजिक संगठनों द्वारा लगाये गये पंडालों पर जाकर भोजन करने के लिये आग्रह भी करें। उन्होंने कहा कि जो मजदूर जबलपुर और इसके आसपास की जिलों में जाना चाहते हैं उन्हें आईएसबीटी तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाये, यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को आईएसबीटी तक पहुंचाने के लिये सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन के लिये लगाये गये पंडालों पर भी बसों के इंतजाम किये जायेंगे। कलेक्टर ने इस दौरान अपने साथ मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को भोजन के लिये लगाये गये पंडालों की साफ-सफाई एवं सेनिटाइज करने के लिये नगर निगम का अमला तैनात करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने के लिये बायपास पर अलग-अलग स्थानों पर नर्मदा मिशन, समाज सेवी कमलेश अग्रवाल तथा सिख समाज और ट्रक ओनर्स एसोशिएशन द्वारा की गई भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। इन संगठनों द्वारा भोजन के साथ-साथ ठंडे पानी, बच्चों के लिये दूध और बिस्किट एवं नंगे पैर आने वाले मजदूरों के लिये चप्पलों की व्यवस्था भी की गई है तथा विभिन्न साधनों से गुजर रहे करीब बारह से पन्द्रह हजार मजदूरों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा भोजन व्यवस्था के अवलोकन के दौरान सिख समाज एवं ट्रक ओनर्स एसोशिएशन की ओर से परमवीर सिंह, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह एवं गुरनाम सिंह भी मौजूद थे ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT