लॉक डाउन में भी लोगों की उछल कूद जारी: कलेक्टर ने उठाई लाठी
लॉक डाउन में भी लोगों की उछल कूद जारी: कलेक्टर ने उठाई लाठी Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

लॉक डाउन में भी लोगों की उछल कूद जारी: कलेक्टर ने उठाई लाठी

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई, लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में बाजार की व्यवस्था ठीक नहीं है। ऐसे में व्यवस्था ठीक करने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कलेक्टर को ही डंडा थामना पड़ा।

व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर को थामना पड़ा डंडा : बता दें कि मध्यप्रदेश के रायसेन में शहरी क्षेत्र बाजार में लोग घरों से निकले और सब्जी मंडी, मंडी क्षेत्र में देखते ही देखते हजारों लोग जमा हो गए। एक जगह पर भीड़ हो गई। तभी सही व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर उमा शंकर भार्गव को खुद डंडा थामना पड़ा है।

आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां : रायसेन के बाजार में बेवजह आये लोगों को हिदायत दिए जाने के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच एक मीटर का फासला बनाएं रखे। लेकिन समझाईश के बाद भी नागरिक नहीं मान रहे हैं और आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसलिए आज स्वयं जिला कलेक्टर सड़क पर उतरे।

लोगों की इस हरकत के बाद कलेक्टर ने चिंता जताई : लोगों की इस तरह की भीड़ से कलेक्टर ने चिंता जताई है और आज खुद डंडा लेकर सड़क पर उतर गए हैं। ताकि भीड़ एक जगह जमा ना हो। लोग घरों पर रहें, क्योंकि, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहना ही जरूरी है। घर में रहकर ही इससे बचा जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT