कलेक्टर ने दिया विशेष आदेश
कलेक्टर ने दिया विशेष आदेश Social Media
मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने दिया विशेष आदेश,कन्टेनमेंट एरिया के लोगों को मिली राहत

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में शहर के कंटेनमेंट एरिया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आरआरबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंको के बीसी द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 113 निवासियों को रुपये 1 लाख 5 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया गया।

अधिकतर भुगतान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि प्राप्त करने वाले खातेदारों को किया गया। आज 11 अप्रैल को भी कंटेनमेंट एरिया में यही व्यवस्था बैंको की तरफ से लागू रहेगी। कंटेनमेंट एरिया के आर्थिक रूप से कमजोर को दिलाई गई सुविधा से लोगों को राहत मिली है ।

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का शव इस एरिया में लाकर ज़नाजा निकलने से इसको सील कर दिया गया था । घटना 4 अप्रैल की थी जिसकी जानकारी प्रशासन को बाद में मिली। जानकारी मिलते ही पूरे एरिया को सेनिटाइज करवा कर बतौर एहतियातन सील करवा दिया गया था ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT