माकपा नेता की इलाज के दाैरान माैत
माकपा नेता की इलाज के दाैरान माैत  Social Media
मध्य प्रदेश

CAA पर खतरे भरा विरोध कम्युनिस्ट नेता के लिए बना जानलेवा

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। सीएए के विरोध में केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाले माकपा नेता रमेश प्रजापति की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। आपको बताते चलें कि, माकपा नेता रमेश प्रजापति को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा उनका इलाज चल रहा था।

जानिए क्या था मामला

मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का था। बता दें कि, सीएए और एनआरसी के खिलाफ पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन जारी है, इसी बीच सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्षीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता रमेश प्रजापति ने गीता भवन चौराहे पर खुद को आग लगा ली थी, उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता रमेश प्रजापति की इलाज के दाैरान मौत हो गई ।

माकपा नेता रमेश प्रजापति के परिजन ने मौत को लेकर शंका जताते हुए कहा है कि रमेश प्रतिदिन धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जाते थे। कम्युनिस्ट पार्टी से सालों से जुड़े थे, इससे भी बड़े-बड़े मुद्दों पर पार्टी के साथ जुड़ कर प्रदर्शन किया। उस दिन भी नेता रमेश प्रजापति घर से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने निकले थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि, उन्होंने खुद को आग लगा ली। इस मामले में जांच होनी चाहिए। उनकी जेब से सीएए और एनआरसी विरोधी पर्चे भी मिले थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT