कांग्रेस के दिग्गज नेता अग्रवाल का हुआ निधन
कांग्रेस के दिग्गज नेता अग्रवाल का हुआ निधन  Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस के दिग्गज नेता अग्रवाल का हुआ निधन, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

Author : Priyanka Yadav

हरदा, मध्यप्रदेश। जहां मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है वहीं कोरोना वायरस के बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, अब एक और दुखद खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता, मप्र कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ दबंग नेता "एकनाथ अग्रवाल" का गुरुवार सुबह निधन हो गया है।

कांग्रेस नेता ने नागपुर के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस :

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एकनाथ अग्रवाल ने गुरुवार सुबह नागपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली, बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एकनाथ अग्रवाल पिछले 15 दिनों से वे अस्वस्थ थे, नागपुर में उनका इलाज चल रहा था। कांग्रेस के दिग्गज नेता एकनाथ अग्रवाल का अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि हरदा में शाम 4 बजे होगा।

रदा की राजनीति में सक्रिय थे एकनाथ अग्रवाल :

मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय एकनाथ अग्रवाल हरदा जिले की राजनीति में सक्रिय रहे थे, मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रहे अग्रवाल का प्रदेश की राजनीति में एक अलग ही नाम था। एकनाथ अग्रवाल एक बड़े राजनीतिज्ञ धार्मिक व्यक्ति थे, बता दें कि मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक बड़े राजनेताओं से उनकी बहुत अच्छी पकड़ थी वही नर्मदाचंल संभाग में दबंग, वरिष्ठ नेता के साथ बड़े उद्योगपति थे।

कांग्रेस नेता अग्रवाल के निधन की खबर सुनते ही छाई शोक की लहर

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता, मप्र कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ दबंग नेता "एकनाथ अग्रवाल"के निधन की खबर सुनते ही पार्टी, हरदा व्यापारियों, शुभचिंतकों सहित जिले में शोक की लहर छा गई।

आपको बताते चलें कि इससे पहले 6 जून को भिंड जिले की प्रथम महिला विधायक रही सुशीला का निधन हो गया था, सुशीला सिंह वर्ष 1957 से 1962 तक गोहद सामान्य विधानसभा सीट से विधायक रहीं थी वही चुनावी मैदान में राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने टिकट देकर सुशीला सिंह भदौरिया को मैदान में उतारा था, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर- भिंड की प्रथम महिला MLA का हुआ निधन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT