कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल
कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

दोषियों की फांसी टलने पर MLA बोले फाँसी ऐसे दो कि लोगो में खौफ बने

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। 8 सालों पुराने निर्भया रेप केस के दोषियों को अब तक फांसी की सजा नहीं मिल पाई है तारीखे बदल रही हैं पर निर्भया को न्याय नहीं मिल पा रहा है, इस बात से हर वर्ग नाराज है। इसके चलते ही मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कांग्रेस के विधायक बाबूलाल जंडेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक जंडेल ने कहा :

इस संबंध में श्योपुर सीट के कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा कि,- सुप्रीम कोर्ट से मेरी अपील है कि निर्भया के दोषियों को तत्काल ही फांसी पर लटकाया जाए, दोषियों को अब जेल के अंदर फांसी देने की बजाय सार्वजनिक व खुले स्थान पर सूली पर लटकाया जाए ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो सके और निर्भया को सही मायने में न्याय मिल सके। इस प्रकार की सजा से निर्भया के माता-पिता को भी तसल्ली मिलेगी।

दूसरी बार टली दोषियों की फांसी :

बता दें कि, निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को दी जाने वाली फांसी दूसरी बार फिर टल गयी है। दरअसल पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 22 जनवरी को फांसी की सजा दी जाने की तारीख तय की थी, लेकिन लंबित दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन के कारण दिल्ली की एक अदालत ने इस पर रोक लगाई थी। जिसके बाद एक बार फिर तारिख तय कर 1 फरवरी को फांसी दी जाना थी लेकिन लंबित याचिकाओं के चलते 31 जनवरी को कोर्ट ने दूसरी बार फिर तारीख को टाल दी है। फिलहाल कोर्ट द्वारा दोषियों को फांसी दिए जाने की अब तक कोई नई तारीख तय नहीं हुई है अब देखना यह है कि निर्भया के दोषियों को कब फांसी मिलेगी और निर्भया को सच्चा न्याय।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT