इन्दौर : सिंधिया के कांग्रेस में मौजूद समर्थकों की छंटनी
इन्दौर : सिंधिया के कांग्रेस में मौजूद समर्थकों की छंटनी Raj Express
मध्य प्रदेश

इन्दौर : सिंधिया के कांग्रेस में मौजूद समर्थकों की छंटनी

Author : Satish Dixit

इन्दौर, मध्य प्रदेश। 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अब कांग्रेस संगठन स्तर पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में मौजूद समर्थकों की छंटनी करने जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी शहर और जिला इकाइयों को सिंधिया समर्थकों की सूची बनाने को कहा हैए ताकि इन्हें कांग्रेस से बाहर किया जा सके।

सिंधिया भले ही भाजपा में शामिल हो गए हैं मगर आज भी कांग्रेस पार्टी में उनके समर्थकों की बड़ी फौज मौजूद हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन नहीं थाए मगर उनकी आस्था आज भी कांग्रेस के बजाय सिंधिया के साथ है। इस विधानसभा के उपचुनाव में ऐसे कई सिंधिया समर्थक गुपचुप ढंग से कांग्रेस में रहकर भाजपा की मदद करते नजर आए। चूंकि अब चुनाव परिणाम कांग्रेस के खिलाफ गया है लिहाजा अब कांग्रेस संगठन स्तर पर सिंधिया समर्थकों की छंटनी करने जा रही है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी शहर और जिला इकाइयों को निर्देश जारी किया है कि वे सिंधिया समर्थकों की सूची तैयार करें और इसे दीपावली पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी सीपी शेखर को सौंपें। ऊपर से आए आदेश के बाद कांग्रेस में मौजूद सिंधिया समर्थकों की सूची अंदरूरी तौर पर बनना शुरू हो गई है। उपचुनाव के दौरान भी सांवेर में जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर सिंधिया समर्थकों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई हुई थी। इनमें जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया था। अब बड़े स्तर पर सिंधिया समर्थकों को पार्टी से बाहर करने की तैयारी की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT