कमलनाथ से मिले दावेदार, नाथ बोले सर्वे में नाम तो टिकट पक्का
कमलनाथ से मिले दावेदार, नाथ बोले सर्वे में नाम तो टिकट पक्का Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ से मिले दावेदार, नाथ बोले सर्वे में नाम तो टिकट पक्का

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अंचल में उप चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है तो दावेदार भी भोपाल की दौड़ लगाकर नेताओं के यहां दस्तक देकर अपना चेहरा दिखाने में लग गए हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है, ऐसे में अंचल के दावेदार ही इस समय भोपाल में खासे सक्रिय हैं, साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं का केंद्र बिन्दु भी इस समय अंचल है।

इसके पीछे कारण यह है कि कांग्रेस नेता उप चुनाव के माध्यम से सिंधिया के उस भ्रम को दूर करना चाहते हैं जो वह पाले हुए हैं कि, अंचल की जनता ने उन्हीं के नाम से वोट दिए थे। शनिवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के दो मुख्य दावेदार कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह से मिले।

पहुंचे नाथ के द्वार फिर दिग्गी से की मुलाकात....

ग्वालियर विधानसभा से टिकट की लाइन में अशोक शर्मा एवं सुनील शर्मा तो दादेवार हैं ही साथ ही वीरेंद्र तोमर से लेकर कई अन्य नाम भी सामने हैं। शनिवार को अशोक शर्मा अपने साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कृष्णराव दीक्षित एवं बसंत शर्मा के साथ भोपाल पहुंचे और कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरान शहर की राजनीति को लेकर कमलनाथ को पूरी हकीकत से अवगत कराया।

चर्चा के दौरान कमलनाथ ने साफ कर दिया कि सर्वे में नाम आएगा तो टिकट जरूर मिलेगा, लेकिन जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों को बताने का काम जरूर करें। कमलनाथ से मिलने के बाद अशोक शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं सुरेश पचौरी से भी मिले। इसी दिन सुनील शर्मा ने भी कमलनाथ से मुलाकात कर राजनीतिक स्थिति की जानकारी देने के साथ अपनी दावेदारी का आधार बताया। वहीं ग्वालियर पूर्व से दावेदारी कर रहे चंद्रमोहन नागौरी ने भी कमलनाथ से मुलाकात की।

तीन दिन पहले अपने आवास पर कर चुके हैं बैठक....

ग्वालियर से दावेदारी करने वाले अशोक शर्मा तीन दिन पहले अपने आवास पर क्षेत्र के कांग्रेसियों को बुलाकर उनसे लंबी चर्चा कर चुके हैं। शाम के समय बुलाई बैठक में अशोक शर्मा के यहां विधानसभा क्षेत्र से काफी लोग उनके पास पहुंचे और विधानसभा चुनाव को लेकर तो कोई खास चर्चा नहीं हुई, लेकिन अशोक शर्मा ने यह जरूर कहा था कि कोरोना संक्रमण काल के कारण लंबे समय से मुलाकात नहीं हो पाई थी जिसके कारण चाय पर बुलाकर मेल मुलाकात करना चाही थी। जब लोगों ने चुनाव को लेकर चर्चा करने को कहा तो अशोक शर्मा ने उनसे कहा था कि आप लोग तय कर लो तो मैं मैदान में आ सकता हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT