भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांचवी मौत
भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांचवी मौत Social Media
मध्य प्रदेश

राजधानी में कोरोना मृत्यु का आंकड़ा बढ़ा, इंदौर में स्थिति विस्फोटक

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का खतरा जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं प्रदेश न सिर्फ कोरोना संक्रमितों की बल्कि इससे मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी में अब एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत का मामला सामने आया है।

भोपाल में कोरोना से पांचवीं मौत :

भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संकट से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि भोपाल में कोरोना से ये पांचवी मौत है। मंगलवार को एक और संदिग्ध की हमीदिया अस्पताल में मौत हुई है। हमीदिया अस्पताल में 60 साल के एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। बता दें, कि 11 अप्रैल को जहांगीराबाद में रहने वाले 74 साल के व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है।

भोपाल में मिले 16 नए मरीज :

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होने लगा है। आपको बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में 16 नये मरीज मिले हैं। इनमें 6 पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है।

इंदौर में एक ही दिन में 206 पॉजिटिव मिले :

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ गई है, इंदौर में एक ही दिन में 206 पॉजिटिव मिले। मंगलवार को बढ़कर 569 पर पहुंच गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT