सागर तक पहुंचा कोरोना
सागर तक पहुंचा कोरोना Arvind Jain - Sagar
मध्य प्रदेश

सागर तक पहुंचा कोरोना : शासन ने जारी की एडवाइज़री

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का खतरा जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है, सख्त लॉक डाउन की स्थिति होने के बावजूद मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, इसके चलते ही छोटे शहरों पर पड़े असर के साथ एक खबर सागर जिले से सामने आई है, जहां एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।

पहला केस मिलने से मचा हड़कंप

बता दें कि, हाल की सूचना के आधार पर प्रदेश के सागर जिले में कृष्ण गंज वार्ड बजरिया में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है। जिसके सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

इस सम्बन्ध में भोपाल एम्स की रिपोर्ट के आधार पर सागर जिले के कृष्ण गंज वार्ड बजरिया में स्थित 25 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वर्तमान में मरीज को टीबी हॉस्पिटल के आइसोलेशन में रखा था, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड के बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वर्तमान में मरीज की हालत स्थिर है उनका इलाज जारी है।
डीन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

प्रशासन ने जनता से की अपील

इस सम्बन्ध में, कलेक्टर प्रीति मैथिल एवं एसपी अमित सांघी ने प्रभावित इलाके में पहुंचकर जनता से अपील की है कि, सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करें। घरों से बाहर ना निकलें सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखें और जनता को किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपकी सुरक्षा में जिला प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है। कोरोना संक्रमण से लड़ने की समस्त आवश्यक कार्यवाही कर ली गई हैं। आप लोग सिर्फ सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन का पालन कर हमें सहयोग प्रदान करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT