सीटीईटी : खुद के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र देना होगा
सीटीईटी : खुद के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र देना होगा Social Media
मध्य प्रदेश

सीटीईटी : खुद के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र देना होगा

Author : Piyush Mourya

इंदौर, मध्य प्रदेश। कोरोना के कारण निर्धारित समय से करीब 6 महीने देरी से 31 जनवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) होने जा रही है। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए खुद के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र लेकर जाना होगा। सीबीएसई ने सभी उम्मीदवारों के लिए कोविड घोषणा पत्र लाना अनिवार्य किया है। उम्मीदवारों को यह घोषणा पत्र साथ रखना होगा कि उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है।

डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड :

उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक जारी किए हैं। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार यह परीक्षा पिछले साल 5 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पेपर-1 में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंगवेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न रहेंगे। वहीं पेपर-2 में भी 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोश्यल स्टडीज/सोश्यल साइंस (सोश्यल स्टडीज/सोश्यल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

महत्वपूर्ण बातें :

  • उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है।

  • परीक्षा शुरु होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • ओएमआर उत्तरपत्रक में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग व कटिंग मना है।

  • मास्क लगाना जरुरी है और सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT