ऐप से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का  पर्दाफाश
ऐप से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश Deepika Pal -RE
मध्य प्रदेश

सायबर क्राइम : ऐप से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसके चलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली के नेतृत्व में साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने फरियादी की शिकायत पर लुकचुप ऐप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो के गिरोह को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजधानी के अवधपुरी क्षेत्र से सामने आया है जिसमें शिकायतकर्ता रत्नेश कुमार जो कि स्मार्ट वैल्यू नाम की एमएलएम कंपनी भोपाल में काम करते है को आरोपी मुकेश सरदार ने इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी के द्वारा lookchup application डाउनलोड और लिंक लाइक एण्ड शेयर करने के नाम पर 15 लाख रूपयों की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी के तहत 15 लाख रूपये निवेश करने पर 4 लाख रूपये प्रतिमाह 24 महीने तक मिलने के नाम पर अनुबंध किया था। जिसके बाद जब शिकायतकर्ता ने एक महीने के बाद आरोपी से 4 लाख रूपये मांगे तो मुकेश कुछ दिन टालता रहा और कुछ समय बाद फरियादी से बात करना बंद कर दिया। इस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी के विरुद्ध शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए 420, 467, 468, 471, 294, 506 भादवि का अपराध क्र-215/19 पंजीबद्ध किया गया है।

लोगों को लाखों रुपए का लालच देता था आरोपी :

आरोपी मुकेश स्वयं को इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी डायरेक्टर बताता था और लोगों को लाखों रूपये कमाने का लालच देता था और लोगों को इन्दौर ले जा कर वहा ऐसे लोगों से मिलवाता था कि यह सभी लोग करोड़ों रू.कमा रहे ंहै। इस प्रकार लोगो को कंपनी में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर स्वयं के खातो में पैसा जमा करवा लेता था।

पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही :

शिकायतकर्ता की शिकायक पर साइबर क्राइम भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के बाद आरोपी मुकेश की तलाशी शुरु की जिसके बाद पतारसी कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से प्रकरण में मोबाईल, सिम को जप्त किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT