ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

हादसों की बढ़ती रफ्तार: ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, 3 घायल

Author : Priyanka Yadav

दतिया, मध्यप्रदेश। एक तरफ मध्यप्रदेश में जहां कोरोना काल का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में एक ऐसा ही हादसे की खबर मध्यप्रदेश के दतिया से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक दतिया जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से जहां कोचिंग से लौट रही छात्रा की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा :

हादसे का मामला दतिया जिले से सामने आया है, मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवढ़ा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दतिया जिले की सेवढ़ा की अंगद कालोनी की निवासी इशु गुप्ता कल शाम अपनी सहेली के साथ कोचिंग से लौट रही थी, इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे छात्रा इशु गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

बता दें कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक (मनीष) ने ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया और एक महिला सगुन को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर पलटते-पलटते बचा और चालक मनीष परिहार भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल नजमा और सगुन को बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर भेज दिया है।

इस हादसे को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया। बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- खड़े ट्रैक्टर को ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT