जरूरतमंद नागरिकों को बांटी राहत सामग्री
जरूरतमंद नागरिकों को बांटी राहत सामग्री Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया: कोरोना योद्धाओं के बीच पहुंचे मंत्री मिश्रा, बांटी राहत सामग्री

Author : राज एक्सप्रेस

दतिया, मध्यप्रदेश। कोरोना काल में जिदंगी पर विराम सा लग गया था। अब धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही है। हम सभी को हिम्मत से काम लेना है। हम सभी मिलकर रूकी हुई जिदंगी को आगे बढ़ाएंगें और भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगें। यह बात गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित करते हुए कही।

रविवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिला अस्पताल में समाजसेवी नरेंद्र साहू के द्वारा आयोजित कर्मवीर योद्धा सम्मान समारोह में सफाई कर्मचारियों पुष्पहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना काल में सफाईकर्मियों द्वारा एक योद्धा की तरह की गई सेवा के लिए उनकी सराहना की।

इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भांडेर पहुंचे जहां नगर पंचायत द्वारा राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंद नागरिकों को राहत सामग्री वितरण की। इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमथरा पहुंचे जहां पर जरूरतमंद नागरिकों को राहत सामग्री वितरण की। डॉ. नरोत्तम मिश्रा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश यादव के यहां पहुचें जहां उन्होनें शोक संवेदना व्यक्त की।

इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्राम बेरछा पहुंचे जहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द यादव द्वारा आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सह भोज में शामिल हुए। इसके बाद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समाजसेवी अमित महाजन, दीपू सचदेवा, अरुण तिवारी की टीम के साथ दतिया नगर की सिद्धार्थ कॉलोनी पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों में दाल चावल गेहूं तेल नमक मिर्ची धनिया राहत सामग्री के पैकेट वितरण किये। इस दौरान श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, प्रमोद पुजारी, सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द यादव, कालीचरण कुशवाह, पंकज गुप्ता, ब्रजेश यादव, अतुल भूरे चौधरी, बल्ले रावत, डा राजू त्यागी, मुकेश यादव, रघुवीर कुशवाह, प्रवीण पाठक, सनत पुजारी, गौरव दांगी, रेशू दांगी, नीरज यादव सहित समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT