दतिया पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा
दतिया पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर जहां छंटने लगा है वही दूसरी तरफ संकट के दौर में सरकार के मंत्रियों द्वारा दौरे किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज शनिवार अपने गृह जिले पहुंचे जहां खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम समेत कई गतिविधियों में हिस्सा लिया है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरीब परिवारों को राशन सामग्री की वितरित

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना संकट को देखते गरीब और जरूरमंदों के लिए दीपावली तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। इसी क्रम में दतिया के रेड़ा ग्राम में जनपद पंचायत द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित किया।

स्थानीय निवास पर मिश्रा ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह जिले दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान 'मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना' के तहत सिजौरा ग्राम के मनोज कुशवाहा को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख का रुपए का चेक प्रदान किया। बताते चलें कि, प्रायः समय - समय पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपने गृह जिले का दौरा किया जाता है वहीं, दौरे के दौरान महत्वपूर्ण गतिविधियां और की जाती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT