मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत रोपा आम का पौधा
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत रोपा आम का पौधा Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया खबर: मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत रोपा आम का पौधा

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट की स्थिति में सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है इस बीच ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले पहुंचे जहां आयोजित अंकुर कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही शासकीय सेवकों को सम्मानित किया।

मंत्री मिश्रा ने परिसर में रोपा आम का पौधा

इस संबंध में, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के वृन्दावन धाम परिसर में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत आम का पौधा रोपा। इस दौरान मंत्री मिश्रा ने कहा कि पौधरोपण आज की महती आवश्यकता है। इससे हम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित  कर सकेंगे। बताते चलें कि, अंकुर अभियान के अंतर्गत आदिशक्ति ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को किया सम्मानित

इस संबंध में, प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाल प्रगति संस्थान दतिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शासकीय सेवकों को सम्मानित किया। जिस दौरान मंत्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर समाज में सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किये हैं। बताते चलें कि, मंत्री मिश्रा द्वारा पहले भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT