एमएसपी बढ़ाने का फैसला कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने वालों को जवाब
एमएसपी बढ़ाने का फैसला कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने वालों को जवाब Social Media
मध्य प्रदेश

एमएसपी बढ़ाने का फैसला कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने वालों को जवाब : वीडी शर्मा

Author : News Agency

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि किए जाने के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि यह फैसला कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने वाले के लिए करारा जवाब है।

श्री शर्मा ने रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में 40 रुपए, जौ के समर्थन मूल्य में 35 रुपए, चने में 130 रुपए, मसूर और सरसों में 400 रुपये तथा कुसुम के फूल के समर्थन मूल्य में 114 रुपए प्रति क्विंटल की जो वृद्धि की है, वह एक स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से किसानों को उनकी उपज का लागत की तुलना में अधिक लाभदायक मूल्य मिल सकेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय से केंद्र सरकार ने यह बता दिया है कि वह हर कदम पर किसानों के साथ है और सरकार का यह निर्णय उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो जानबूझकर एमएसपी और कृषि कानूनों के संबंध में किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रबी की जिन फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है, उनमें से अधिकांश का उत्पादन मध्यप्रदेश के किसान भी करते हैं और मोदी सरकार के इस निर्णय का लाभ उन्हें भी रबी सीजन में मिलेगा। श्री शर्मा ने देश और प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य बढऩे पर बधाई देते हुए उनसे आ्रवान किया कि वे उन लोगों को बेनकाब करें, जो किसान हितैषी होने का ढोंग करके किसानों को भड़का रहे हैं, उनका नुकसान कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT