सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी शीघ्र परिचालन कराने की उठी मांग
सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी शीघ्र परिचालन कराने की उठी मांग  प्रेम एन गुप्ता
मध्य प्रदेश

सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी शीघ्र परिचालन कराने की उठी मांग

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली। सिंगरौली कोविड के बढ़ते प्रभाव को देख नियंत्रण पाने के उद्देश्य से 13 मई से सिंगरौली-जबलपुर ट्रेन क्रमांक 01651-01652 डेली अप डाउन इंटरसिटी का संचालन बंद है। इंटरसिटी अप डाउन ट्रेन के बंद होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के गणमान्य नागरिकों ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एक महीने से बंद इंटरसिटी ट्रेन का शीघ्र संचालन कराए जाने की मांग की है।

दरअसल, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-सिंगरौली अप डाउन इंटरसिटी ट्रेन परिचालन पर रोक लगाते हुए आगामी दिनों तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। वहीं जबलपुर से सिंगरौली की ओर आने वाली पैसेंजर ट्रेन का भी करीब 15 महीने से संचालन बंद कर दिया गया है। एकलौती ट्रेन जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस अप डाउन चल रही हैं। जहां सीट के लिए मारामारी मची हुई है। ट्रेन में एक दिन पहले से सीट बुक होती जा रही हैं। जिसके चलते रेल यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है।

वहीं इंटरसिटी ट्रेन के बंद होने से सिंगरौली-जबलुपर आने जाने वाले यात्री इन दिनों काफी परेशान हैं। हालांकि टोटल लॉकडाउन जब रहा तो यात्री घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। अनलॉक शुरू होते ही धीरे-धीरे लोग रोजगार व व्यवसाय के लिए लोग घरों से निकलने लगे हैं। साथ ही जो कर्मचारी कोविड में अपने घर व ड्यूटी स्थल पर फंसे थे। वो भी अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए टिकट की तलाश में घंटों समय नेट पर गुजार दे रहे हैं। फिर भी शक्तिपुंज ट्रेन में सीट खाली नहीं मिल रही है।

ऐसे में अब सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन अप डाउन चलाने की मांग बढ़ती जा रही है। जिले के कई गणमान्य नागरिकों ने केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सहित पश्चिम मध्य रेलवे जबलुपर के डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए बंद ट्रेनों का संचालन जल्द चलाए जाने की मांग कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT